खड़े ट्रेलर में टक्कर से स्कूटी सवार घायल-

खड़े ट्रेलर में टक्कर से स्कूटी सवार घायल-

 

मरदह।
 महेगवां गांव पास वाराणसी गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर खड़े ट्रेलर में मऊ से आ रही स्कूटी सवारो की छात्राओं की टक्कर हो गयी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी।स्कूटी सवार घायल मुस्कान कुमारी,खुशी कुमारी निवासी भंवरहां,थाना-बिरनो को मरदह सीएचसी पर  उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। दोनो मऊ स्थित अपने इंजिनियर के कालेज से पढ़कर वापस घर लौट रही थी। उस दौरान हादसे की शिकार हो गयी।