पत्रकार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शांति भंग में कियाचलान
खानपुर। पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में मंगलवार को प्रशासन का बेहद सकारात्मक रूख देखने को मिला, जब एक पत्रकार व उसके पिता के साथ मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया और जेल भेज दिया।
थानाक्षेत्र के फुलवारी कलां निवासी संवाददाता विशाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपना मकान बनवाने के लिए घर तक वो बालू लदी गाड़ी मंगवा रहे थे। आरोप लगाया कि गाड़ी गांव में पहुंची तो वहां आरोपी जहीर सलमानी, उसके भाई पलटू व हदीस ने विशाल के पिता ओमप्रकाश के साथ अभद्रता करते हुए गाड़ी हटाने को कहा। जिसके बाद ओमप्रकाश ने किनारे से जाने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। तभी विशाल भी वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद विशाल ने तत्काल पुलिस को फोन कर बताया। मामले की गंभीरता समझ पुलिस तत्काल वहां पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने आई। इसके बाद तीनों को शांतिभंग की धारा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के सामने पेश किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा से जुड़ा मामला देख उनका शांतिभंग की धारा में चलान करते हुए जेल भेज दिया गया।




