टाउन नेशनलइण्टर कॉलेज के मैदान पर यूपी ग्रामीण खेल ने किया विधानसभा स्तरीय विधायक/सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

 टाउन नेशनलइण्टर कॉलेज के मैदान पर यूपी ग्रामीण खेल ने किया विधानसभा स्तरीय विधायक/सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

रानू पाण्डेय

खानपुर। युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में नगर के टाउन नेशनल मैदान पर यूपी ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा स्तरीय विधायक/सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व प्रतियोगिता के अंत में शाम को नपं अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने विजेताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिंधुजा यादव की निगरानी में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स के तहत विभिन्न खेलों के अलावा कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, फुटबाल व ओपन आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं के क्रिकेट, खो-खो, हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी विधानसभा से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए नपं अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने बताया कि ये आयोजन उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग आयोजित करा रहा है। कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण अंचल के युवाओं में भी खेलों के प्रति रूचि व जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। कहा कि देश व प्रदेश में जब से भाजपा नीत सरकारें आई हैं, खेलों व खिलाड़ियों को इस कदर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है कि वो पूरा देश देख रहा है। कहा कि आज भारत अधिकांश खेलों में विश्व को चैंपियन दे रहा है तो कई में विश्व चैंपियन का खिताब हासिल कर चुका है। कहा कि ऐसे ही ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी उठकर वहां पहुंचकर देश का नाम रोशन करते हैं।