तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर एक की मौत
सिधागरघाट
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के साधापुर निवासी 45 वर्षीय मुन्ना विश्वकर्मा की मंगलवार की सुबह कासिमाबाद मऊ मार्ग पर स्थित सनेहुवा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूपये से घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उनके भाई नखड़ू विश्वकर्मा पुत्र दुखन्ति विश्वकर्मा ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।




