सौना पावर हाउस पर दो नए फीटर बनने से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

सौना पावर हाउस पर दो नए फीटर बनने से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

पच्चीस लाख की लागत से बनेगा सहिचादपुर व बेलहरी का फीडर 
--------------------------------------------------------
खानपुर।सौना सब स्टेशन के 10 हजार लोगों के लिए खुशखबरी है। बिजली कंपनी बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए दो नए बिजली फीडर शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते अब लोगों को बिजली की अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।गौरतलब है कि सौना में अभी तक चार बिजली फीडर थे, बिजली का लोड अधिक होने के कारण आए दिन फॉल्ट की समस्या से लोगों के साथ बिजली कंपनी कर्मचारियों को जूझना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए कंपनी द्वारा सौना पावर हाउस में दो नए फीडर शुरू करने की योजना तैयार की गई थी।

फीडर से उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली
------------------------------------------------------
पावर सब स्टेशन में हजारों-लाखों वोल्ट पावर की बिजली आकर जमा हो जाती है। यहां से इसी पावर को कम करते हुए फीडर के रूप में विभिन्न नामों जैसे सौना, मढिया,करमपुर,सिंगारपुर फीडर से विभिन्न गांवों के लिए ले जाया जाता है। इसी कम किए गए पावर को जब ले जाया जाता है उसे फीडर कहते हैं। हर फीडर को 11,000 पावर की बिजली सप्लाई करते हुए अंतिम उपभोक्ता के घर तक बिजली की पोल लगायी जाती है। मोहल्ला या गांव के पास नया ट्रांसफार्मर लगाकर वहां से उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है।

प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था
-----------------------------------------------
जेई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सौना में बढ़ते बिजली के लोड को देखते हुए दो नए फीडर बनाने का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा था। प्रस्ताव पर मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

एसडीओ प्रदीप सिंह बताते हैं कि दोनों फीडर पर बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। जिससे बिजली का लोड कम होगा, वहीं गांव वासियों को 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी। नए फीडरों के बन जाने से बार-बार बिजली कटने की समस्या के साथ लो वोल्टेज की समस्या का भी स्थाई रूप से निदान हो गया है। वही मेंटेनेंस कार्य करने के लिए भी कई फीडर की बिजली नहीं काटनी पड़ेगी।