जीआरपी की सक्रियता के चलते परिजनों से बिछड़ा हुआ बालक अपने परिजनों से दोबारा मिल

जीआरपी की सक्रियता के चलते परिजनों से बिछड़ा हुआ बालक अपने परिजनों से दोबारा मिल

रानू पाण्डेय

खानपुर।औड़िहार जीआरपी की सक्रियता के चलते परिजनों से बिछड़ा हुआ बालक अपने परिजनों से दोबारा मिल सका। परिजनों से दोबारा मिलकर बालक रो पड़ा, वहीं परिजन भी बिलख उठे।
बता दे की भदोही के औरआ के पुरूषोत्तमपुर निवासी 12 वर्षीय गुलशन बिंद पुत्र विजय बिंद अपने परिजनों के साथ खानपुर के जमीन संदल निवासी नाना के घर से अपने घर जा रहा था। इस बीच किसी तरह से वो परिजनों से बिछड़ गया और वहां से वो औड़िहार रेलवे जंक्शन पहुंच गया। जीआरपी चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय व हेकां उमेश चौबे ने बालक को स्टेशन पर लावारिस देखा तो उन्हें शंका हुई। जिसके बाद उसे बुलाकर पूछा तो वो रोने लगा। उसने बताया कि वो परिजनों से बिछड़ गया है। जिसके बाद उसके बताने पर उसके संदल गांव निवासी मामा झगड़ू बिंद को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर बालक को उन्हें सौंप दिया गया। परिजनों ने जीआरपी का आभार जताया।