औड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न 1 से दोपहर मे आराम कर रहे यात्री का बैग चोरी
रानू पाण्डेय
खानपुर।क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न 1 से दोपहर मे आराम कर रहे यात्री का बैग चोरी हो गया। वह गाज़ीपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पीड़ित की सूचना पर रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बता दे की देवरिया जिला के सरौली थाना स्थित बरडीहा दल क्षेत्र के पकड़ी बरामद राजपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय बुधवार सुबह 10 बजे भटनी पेसेंजर ट्रेन से अपने पत्नी रंजना मिश्रा व एक बच्ची के साथ सलेमपुर से क्षेत्र के औडीहार रेलवे जंक्शन पहुंचे। जिसके बाद वो गाज़ीपुर जाने के लिए प्लेटफार्म एक पर रुक कर आराम करने लगे। इस बिच दोपहर 12 बजे दुर्गेश अपनी रो रही बच्ची क़ो टहलाने लगे। वही उनकी पत्नी क़ो झपकी लग गई। इस बिच किसी ने रंजना के पैर के पास रखा उनका बैग उठा ले गया। जानकारी होने पर स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। जिसके बाद पीड़ित दुर्गेश ने जीआरपी चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि बैग में उसके सोने कि मंगलसुत्र,कान की बाली और अधार पैन जैसे दस्तावेज के साथ कुछ नगद पैसे भी थे। जिस पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर स्टेशन परिसर में तलाश किए, लेकिन तब तक चोर बैग लेकर फरार हो चुका था। पीड़ित की सूचना पर रेलवे पुलिस ने घटना की जांच की। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि जांच की जा रही है।




