जमीनी विवाद में पिटाई से किसान की मौत
दुल्लहपुर पोपरहा (धर्मागतपुर ) गांव में रविवार की सुबह पुराने जमीनी विवाद में पिटाई से श्रीराम चौहान 65 की मौत हो गई। घायल समझकर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । स्वजन शव लेकर थाना पर पहुंचे। तहरीर देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।




