जी आर पी की तेजी से मिला जेवरों और कीमती सामानों से भरा बैग आवश्यक कार्यवाही के बाद पीड़ित को मिला
सैदपुर। बीते बुधवार को औड़िहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 से गायब यात्री का कीमती जेवरों व नकदी आदि से भरे बैग को औड़िहार जीआरपी की सक्रियता के चलते बरामद कर लिया गया। बरामद बैग को जीआरपी के जवानों ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बैग को उसके मालिक को सौंपा। देवरिया के सुरौली स्थित पकड़ी राजपुर निवासी दुर्गेश पांडेय बीते बुधवार को अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में की मंशा से ट्रेन पकड़ने को औड़िहार जंक्शन पहुंचे थे। यहां प्लेटफॉर्म 1 आराम करने के दौरान उनकी पत्नी के मंगलसूत्र, कान का झाला, बाली सहित कीमती सामानों से भरा बैग गायब हो गया। इसके बाद उनके होश उड़ गए। आसपास काफी तलाश के बावजूद बैग न मिलने पर उन्होंने फौरन जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी के हेड कांस्टेबल पवन पांडेय की तत्परता के चलते शनिवार की सुबह बैग पूरे सामान के साथ मिल गया। जिसके बाद जीआरपी चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बैग को पीड़ित को सौंपा। बैग को वापस पाने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई और उन्होंने जीआरपी का आभार जताया।




