सैदपुर से सादात मार्ग पर एक निजी बस संचालक द्वारा दबंगई ई-रिक्शा से जा रहे सादात निवासी चार लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट किया

सैदपुर से सादात मार्ग पर एक निजी बस संचालक द्वारा दबंगई ई-रिक्शा से जा रहे सादात निवासी चार लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट किया

सैदपुर से सादात मार्ग पर एक निजी बस संचालक द्वारा दबंगई किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्राइवेट बस के संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सोमवार सुबह बौरवां नहर के पास ई-रिक्शा से जा रहे सादात निवासी चार लोगों को रोककर उनके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट किया। ई-रिक्शा सवार पीड़ितों के अनुसार, बस संचालक ने उन्हें सवारी बैठाकर ले जाने से मना किया और धमकी दी कि वे अपनी बस के जाने के बाद ही ई-रिक्शा लेकर आगे बढ़ें। इससे नाराज सभी चार लोग ई-रिक्शा लेकर वापस सादात लौट गए। उन्होंने दोपहर लगभग बारह बजे जाने वाली उक्त बस को सादात बस स्टैंड पर रोककर जाम लगा दिया। वे बस संचालक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। करीब घंटे भर तक बस के रुके रहने से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान रहे। सूचना मिलने पर एसओ वागीश विक्रम सिंह, उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी और एसआई सुरेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम हटवाकर बस को आगे रवाना किया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। इस बाबत
सादात नगर के वार्ड एक दलित बस्ती निवासी बबलू राम, राजन, अमरनाथ, राजन और संजय राम ने पुलिस को बताया कि वे अपने बीमार भाई संतोष राम को लाने के लिए अपने निजी ई-रिक्शा से औड़िहार जा रहे थे। तभी चतुर्वेदी बस के संचालक ने उन्हें रास्ते में रोककर पीटा था। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। सादात एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि चूंकि घटना स्थल सैदपुर कोतवाली क्षेत्र में आता है, इसलिए सैदपुर पुलिस को तहरीर देकर आगे की कार्रवाई कराएं। उधर सैदपुर कोतवाल शैलेष मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।