देवकली बस स्टॆण्ड के समीप डिवाइडर से टकरा कर दूध से भरा पीकप पलटा
देवकली ( गाजीपुर)रामपुराझां थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टॆण्ड के समीप 7 बजे सुबह चालक की पलक झपकते ही वाराणसी से म ऊ जा रही दूध से भरा पीकप डिवाइडर से टकरा कर बीच फोरलेन हाइवे पर पलट गया दूध व दही का पॆकेट फट जाने से मार्ग पर बिखर गया।चालक व अन्य सवार को मामूली चोटे आयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार North डेयरी वाराणसी से दूध लदा लदा पीकप म ऊ जनपद जा रहा था सुबह चालक को अचानक नींद आ जाने से बीच फोरलेन पर पलट गया संयोग अच्छा रहा की पीछे कोई बङा वाहन नही था अन्यथा भीषण दुर्घटना के रुप मे परिवर्तित हो जाता।




