खेत देखने जा रहे पैसेंजर की चपेट में आने वृद्ध की मौत
रानू पाण्डेय
खानपुर। थाना क्षेत्र के फरिदहा हॉल्ट पर स्थानीय गांव निवासी 76 वर्षीय इंद्रदेव यादव पुत्र कमलेश यादव की मंगलवार की शाम 5 बजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रदेव प्रतिदिन की तरह शाम को खेत देखने गए थे। नीचे पानी भरने के वजह से रेलवे पटरी पार कर खेत में जा रहे थे। जैसे ही वह पटरी के पास पहुंचे ही थे वाराणसी से गाजीपुर जा तेज रफ्तार पैसेंजर की ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े जिससे सिर में गंभीर चोट आई। जब तक लोग समझ पाते तब तक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते विलखते रेलवे फाटक पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजन फफक कर रो पड़े। सूचना मिलते थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय ने मौके पर शव को कब्जेमें लेकर पंचनामा कर परिजनों को सौंफ दिया गया। क्योंकि परिजन शव का पोस्मार्टम नहीं करवाना चाहते हैं।




