ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
रानू पाण्डेय
खानपुर।क्षेत्र के बैजनाथ इंटर कॉलेज गौरपारा उचौरी के मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता खेलों के रोमांच और खिलाड़ियों के जोश के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सुबह से शुरू हुए मुकाबलों में बच्चों ने दमखम, चपलता और बेहतर टीमवर्क का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर उदय चंद्र राय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास की नींव रखते हैं। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में सीएस औड़िहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीएस खानपुर उपविजेता रहा। जूनियर प्रतिशत बालिका वर्ग में सीएस चिलौना कला विजेता और सीएस औड़िहार उपविजेता बनी। वहीं प्राइमरी बालक वर्ग में सीएस ताजपुर मोलना ने जीत दर्ज की, जबकि सीएस चिलौना कला दूसरे स्थान पर रही। खो-खो मुकाबलों में भी खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जूनियर बालक वर्ग में सीएस अमुवारा चैंपियन बना और यूपीएस मौधा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में अमुवारा की टीम विजेता और जनता हसनपुर उपविजेता रही। प्राइमरी बालक वर्ग में खानपुर ने बाजी मारी और अमुवारा उपविजेता रहा। वहीं प्राइमरी बालिका वर्ग में सीएस अमुवारा ने प्रथम स्थान हासिल किया और सीएस खानपुर उपविजेता रहा। कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव ने किया गया। परिणामों का संकलन दिवाकर यादव और प्रदीप सिंह ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका में शिवकुमार राय, सर्वेश कुमार, संतोष यादव और सुनील यादव शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में धनंजय यादव, मोहन यादव, विनोद कुमार, अजीत सिंह, देवेंद्र प्रताप, सत्यनारायण कुश्वाहा और दिलीप कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।




