दो करोड़ की लागत से रामकरन सेतु पर लग रही जाली
रानू पाण्डेय
खानपुर।सैदपुर में गंगा नदी पर बने रामकरन सेतु पर अब सुरक्षा इंतजामों को मजबूती दी जा रही है। सुसाइड प्वाइंट बन चुका सैदपुर पुरानी मंडी से होते हुए गाजीपुर को चंदौली जनपद से जोड़ने वाला यह पुल वर्षों से दुर्घटनाओं और आत्महत्या की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी रमेश यादव और अभिषेक शाहा समेदत कई स्थानीय समाजसेवियों ने बार-बार पुल के दोनों ओर सुरक्षा जाली लगाने की मांग उठाई थी।जनहित को समझते हुए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने इस विषय को गंभीरता से लिया और शासन स्तर पर पहल की। इसके परिणामस्वरूप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत 2 करोड़ रुपये की लागत से उक्त पुल के लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से पर लोहे की मजबूत सुरक्षा जाली लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी ने पुल पर संरचना तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और काम को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।पुल पर जाली लगने से दुर्घटना और आत्महत्या जैसे जोखिमों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह कदम देर से सही, लेकिन बेहद जरूरी था। लोगों का मानना है कि कार्य पूरा होने के बाद रामकरन सेतु पहले की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित बन जाएगा।




