प्रेरणा पोर्टल पर दिसंबर से छात्रों का प्रगति कार्ड तैयार होने लगेगा
रानू पाण्डेय
खानपुर।परिषदीय स्कूलों में पढ़ - रहे छात्रों की शैक्षणिक स्थिति अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। प्रेरणा पोर्टल पर दिसंबर से छात्रों का प्रगति कार्ड तैयार होने लगेगा।इसमें यह दर्ज होगा कि छात्र को प क्या आता है और उसे किन क्षेत्रों में और सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सैदपुर के 175 परिषदीय स्कूलों में करीब 17 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अभी तक निरीक्षण के दौरान छात्रों से सवाल पूछकर शैक्षणिक स्थिति का आकलन करते थे, लेकिन अचानक प्रश्न पूछे जाने पर छात्र अक्सर हतोत्साहित हो जाते थे।
इसे ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन हाजिरी के साथ ही प्रगति कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रगति कार्ड में कक्षा कक्ष गतिविधि, समूह कार्य, व्यक्तिगत कार्य, लिखित और मौखिक प्रदर्शन तथा नियमित टेस्ट के आधार पर छात्र का मूल्यांकन दर्ज होगा।प्री-प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्रों की रुचियों और पसंद से संबंधित जानकारी भी फीड की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने बताया कि डिजिटल प्रगति कार्ड से शिक्षकों को भी मदद मिलेगी।
यदि किसी शिक्षक का स्थानांतरण हो जाए तो नए स्कूल में पहुंचते ही वह छात्रों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त कर सकेगी, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता और बेहतर हो सकेगी। इसका लाभ मिलेगा




