सैदपुर में नील गाय से टकराकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
सैदपुर: सैदपुर के थानाक्षेत्र के परसनी में एक युवक की नील गाय से टकराकर हुई दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। घटना रविवार की दोपहर की है जब 32 वर्षीय रविंद्र यादव, जो मुम्बई में एक कम्पनी में काम करते थे, दवा लेने के लिए बाइक से निकले थे। अचानक सामने आई नील गाय के कारण उनकी बाइक नियंत्रण से बाहर होकर टकरा गई, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के अनुसार, रविंद्र यादव, जो हीरानंदनपुर के निवासी थे, बौरवां चट्टी पर दवा लेने जा रहे थे। जब उन्होंने प्राथमिक स्कूल के सामने पहुंचा, तभी नील गाय उनके सामने आ गई। "बाइक की रफ्तार तेज थी और वो इसे नियंत्रित नहीं कर सके," एक स्थानीय गवाह ने बताया। "सड़क पर नील गाय आ जाने से हम सभी हैरान रह गए।"
घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और रविंद्र को लेकर सीएचसी आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के भाई ने भावुकता से कहा, "वो कल ही मुम्बई से छुट्टी लेकर आया था। क्या बुरा समय था कि उसे इतनी दूर से मौत खींच लाई।"
रविंद्र यादव अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। "हम सभी का दिल टूटा हुआ है, इस त्रासदी ने हमारी जिंदगी में अंधेरा कर दिया है," उनकी पत्नी ने आंसू भरे गले से कहा। गाँव के अन्य लोग भी इस घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और इसे सड़क पर बेजुबान जानवरों की सुरक्षा की कमी से जोड़ रहे हैं।




