भीषण सड़क हादसे में आशा कार्यकर्त्री की मौत, क्षेत्र में शोक और आक्रोश
सेवराई, भदौरा – बुधवार को भदौरा नहर पुलिया के पास एक भयानक सड़क हादसे में अल्ट्रासाउंड कराने जा रही आशा कार्यकर्त्री धर्मशीला देवी (50) की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, धर्मशीला देवी, जो सीएचसी भदौरा में आशा कार्यकर्त्री के रूप में सेवा दे रही थीं, एक मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ऑटो से दिलदारनगर जा रही थीं। भदौरा नहर पुलिया के पास अचानक सामने से आ रहे एक ऑटो से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने धर्मशीला देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों, जिनमें बुधिया देवी, आकाश कुमार, उपेंद्र राजभर और रानी शामिल हैं, का उपचार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गहमर थाना के सेवराई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और दोनों ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर शराब की दुकानें खुली हुई हैं, जिसके कारण सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। क्षेत्र के एक निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "यहाँ हमेशा भीड़ रहती है और शराब पीने वालों के कारण सड़क पर खतरा बना रहता है।"




