फार्मर रजिस्ट्री के लिए किया जागरूक
रानू पाण्डेय
खानपुर।ईटहा गांव में कृषि विभाग की ओर से फार्मर रजिस्ट्री करवाने और पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया गया। विश्वकर्मा समाज समाजसेविका आशा विश्वकर्मा कृषि विभाग के सैदपुर ब्लॉक के श्रवण सिंह ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्रेशन से गांव के किसान सीधे-सीधे सरकारी योजनाओं से जुड़ जाएंगे।सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभकिसानों को सीधे मिलेगा। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील की। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है। पराली को खेत में प्रयोग करें। इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और अन्न का पैदावार बढ़ेगा। इस अवसर पर बबलू विश्वकर्मा,राजा सिंह, आनंद सिंह,राजू,विवेक,आदि किसान मौजूद रहे।




