जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट

सैदपुर : थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बांस की खुत्थी जबरदस्ती हटाने के विवाद में बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से चार महिलाएं समेत कुल सात लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों क़ो सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहाँ दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया। वहीं इस बाबत पीड़ित ने सैदपुर कोतवाली मे तहरीर दी है।
बता दे की गंभीर रूप से घायल भवानीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र स्व. राजाराम ने आरोप लगाया कि उनके घर तक आने वाले रास्ते में बांस की बांस की खुत्थी थी। लेकिन वहां पर कब्जा कर उस पर चहारदीवारी बनाने के लिए विपक्षी धर्मेंद्र ने उसे जेसीबी से उखड़वा दिया। कहा कि वहां चहारदीवारी बनाकर हमारा आवागमन रोकना चाह रहे थे। इसका हमने विरोध किया तो विपक्षियों ने गली व घर में घुसकर मेरे साथ ही मेरे भतीजे 35 वर्षीय रामाशीष सहित 48 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी राममूरत, 26 वर्षीय नीतू पत्नी अजय व मायके आई डढ़वल निवासिनी 35 वर्षीय सरोज पत्नी अजीत को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं घायल परिजन फौरन कोतवाली व वहां से सैदपुर सीएचसी आए। लेकिन सिर में चोट लगने से चाचा व भतीजे को रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है