तेज रफ्तार बाइक सवार का हुआ एक्सीडेंट दो घायल
जखनिया गाजीपुर । भुडकुडा से जखनिया बाजार तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल चालक भुडकुडा गांव का भोलू कनौजिया ने रेल कर्मी राकेश सिंह को टक्कर देते हुए भुडकुडा रोड पर नाली के चबूतरे में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके सर , सीने व मुंह में गंभीर चोट से लगने से लहूलूहान हो गया । पास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाकर निजी चिकित्सालय भेजते हुए घर वालो को सूचना दी । जिसका ईलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया । इधर रेल कर्मी राकेश सिंह खेताबपुर गांव के जो दक्षिणी रेलवे गेट पर ड्यूटी से छूट कर बाजार में आवश्यक खरीदारी करने के लिए आए। जो पीछे से टक्कर लगने के बाद नीचे गिरे बाल बाल बचे ।




