सिधौना व अनौनी बाजार में शौचालय नहीं, महिलाओं को परेशानी
रानू पाण्डेय
खानपुर।जनपद के गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय बना दिए गए लेकिन प्रमुख बाजारों में यह समस्या अब भी बरकरार है। नेशनल हाईवे के किनारे सिधौना बाजार व स्टेट हाईवे के किनारे बसा अनौनी बाजार में आज तक सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है।इससे यहां पर आने वाली महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर सिधौना बाजार व स्टेट हाईवे के किनारे अनौनी बाजार की गिनती जिले के प्रमुख बाजारों में होती है। यह बाजार व्यापारिक केंद्र ही नहीं, बल्कि एक पड़ाव भी माना जाता है।वाराणसी और जौनपुर जिले के सीमावर्ती गांवों के लोग भी सिधौना बाजार पर ही निर्भर रहते हैं। इन दोनों बाजार में एक दर्जन स्कूल भी हैं। इसके कारण बड़ी संख्या में यहां पर भीड़ होती है।यहां एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक बनी सिधौना व अनौनी बाजार में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं है। इससे यहां पर आने वाले राहगीरोंको काफी परेशानी होती है। खासकर महिलाओं को यहां पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।
व्यापारी संजय भारती,अजय,जुगनू, गोपाल,कैलाश,चंदन, विकास चौबे,मोनू,सुभाष आदि ने बताया कि दूर-दराज से यहां खरीदार आते हैं।पूरे दिन यहां पर लगन के समय महिलाएं और पुरुष बच्चे बाजार में खरीदारी करते हैं, लेकिन शौचालय के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। मांग की कि बाजार में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। ताकि महिलाओं को सहूलियत हो।




