शव मिलने से गांव में सनसनी
पतार।
बरेसर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीराबाद के पास नसीराबाद गांव के रहने वाले सर्वजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय शंकर सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची बरेसर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नसीराबाद गांव निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह का शव गांव के ही कंपोजिट विद्यालय के पास सुबह के समय गांव के लोगों ने देखा। शव की मिलने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सर्वजीत सिंह की मृत अवस्था में विद्यालय के पास पड़े होने की सूचना पर घर वाले भी भाग कर मौकेपर गए। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही बरेसर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे लाश की पहचान होने पर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सर्वजीत सिंह शराब का नशे का आदी था। नशे की हालत में वह घर से बाहर इस तरफ आया होगा जहां गिरकर उसकी मौत हो गई है। एक हफ्ते पूर्व पिछले दो तारीख को सर्वजीत सिंह के पिता दयाशंकर सिंह की मौत हुई हो गई है। घटना के बाद सर्वजीत की पत्नी माधुरी सहित परिजन मौत से काफी सदमे में हैं।




