ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अफरा तफरी स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रैक्टर हटा कर मार्ग पर आवाजाही बहाल की

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अफरा तफरी स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रैक्टर हटा कर मार्ग पर आवाजाही बहाल की

जमानिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार की दोपहर सैयदराजा की ओर जा रही एक धान से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली अचानक पलट गई, जिससे ट्रैक के बीच मार्ग अवरुद्ध हो गया और आसपास से गुजर रहे वाहन चालक व राहगीर में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व ग्रामीणों ने तुरन्त मदद की। करजही के प्रधान जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में, लोगों ने ट्राली की कुछ धान की बोरी खाली की और पलटी हुई ट्रैक्टर-इंजन को फिर से सीधा करवाया। गेट पर तैनात गेटमैन झाम बिहारी ने बताया कि इस दुर्घटना के बावजूद किसी ट्रेन के संचालन पर असर नहीं हुआ। घटना के समय किसी भी ट्रेन का उस क्रॉसिंग से गुजरना नहीं था। ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित रमरजाय से धान लेकर अमडा धान मिल भेज रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रैक के बीच खराब रोड व असमान सतह के कारण ट्रैक्टर का इंजन अचानक पलट गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ के जवान डब्लू कुमार ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और बताया कि बाद में आवश्यक औपचारिकता पूरी कर आगे की कारवाई की जाएगी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए वाहन व राहगीरी मार्ग अवरुद्ध रहा, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहनों व पैदल यात्रियों की आवाजाही बहाल कर दी गई।