बिजली बिल सुधार कैंप निरीक्षण करने पहुचे ऊर्जामंत्री अरविंद कुमार शर्मा

बिजली बिल सुधार कैंप निरीक्षण करने पहुचे ऊर्जामंत्री अरविंद कुमार शर्मा

रानू पाण्डेय

खानपुर।सिधौना बाजार में बिजली बिल सुधार कैंप में मंगलवार की शाम ऊर्जामंत्री अरविंद कुमार शर्मा निरीक्षण करने पहुचे थे। विद्युत विभाग के ओटीएस कैंप में ऊर्जामंत्री ने उपभोक्ताओं से बातचीत कर उनके समस्याओं को सुना। ऊर्जामंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उपभोक्ताओं के बिल संबंधी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को आदेशित किया। उपभोक्ताओं से बातचीत कर उन्हें ओटीएस योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि किसी गरीब का बिजली कनेक्शन बिल के आभाव में न कटे। सरकार ग्रामीण इलाके के बिजली उपभोक्ताओं को राहत और सुविधा के साथ निर्बाध बिजली सप्लाई भी मुहैया करा रही है। आज उन बिलों को भारी छूट देकर जमा कराया जा रहा है। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर के पैतृक गांव सिधौना पहुचे ऊर्जामंत्री ने दयाशंकर मिश्रा का जमकर प्रसंशा किया। इस शिविर में चार सौ नब्बे लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और करीब अठारह लाख रुपये का बिल जमा किया गया। एसी विवेक खन्ना, ईई सुधाकर, एसडीओ एके सिंह व प्रदीप कुमार, जेई अमित शेखर और सूर्यनाथ कुमार, विजय कुमार, कृष्णप्रताप सिंह, अनुराग सिंह, नागेंद्र यादव, सतीश, आदिल सहित दर्जनों लाइनमैन रहे।