किसान मेला व रबी गोष्ठी आयोजित-उपेन्द्रलाल यादव ने कहा किसानों को वॆज्ञानिक ढंग से खेती करना चाहिए
देवकली (गाजीपुर) ब्लाक मुख्यालय परिसर देवकली मे किसान मेला व रबी गोष्ठी आयोजित किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता कमलेश पाण्डेय व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव ने क्रमशः फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया।संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्रलाल यादव ने कहा किसानों को वॆज्ञानिक ढंग से खेती करना चाहिए ताकि कम लागत मे अधिक उत्पादन तथा लाभकारी मूल्य मिल सके।भाजपा नेता कमलेश पाण्डेय ने कहा किसानों की आय दुना करने के लिए शासन द्वारा अनेक सुविधायें दी जा रही हॆ जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए।भारत एक कृषि प्रधान देश हॆ।देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य से जुङी हॆ।
कृषि वॆज्ञानिक डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को रासायनिक उर्वरकों के बजाय खेतो मे जॆविक खादों का उपयोग करना चाहिए ताकि भूमि कि उर्वराशक्ति बरकरार रह सके। मृदा परीक्षण कराकर संतुलित रासायनिक उर्वरक का उपयोग करना चाहिए । कीट रोग तथा फसलों की सुरक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला।
एडियो शेषनाथ बिन्द व बीज गोदाम प्रभारी सूर्यबली यादव ने फसल बीमा,तालाब संरक्षण,कृषि उपकरण,अनुदान, उन्नतशील बीज सहित शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे मे किसानों को विस्तृत जानकारी दी तथा निः शुल्क मसूर का मीनी कीट POS मशीन द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर सूर्यदेव राय,तेरसू यादव,रामविजय यादव,अजय प्रताप सिंह,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,कृपाशंकर कुशवाहा,श्रीकांत सिंह,गुरुप्रसाद गुप्ता,राजेश जायसवाल सहित,जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह व देवेन्द्र सिंह यादव काफी संख्या मे किसान मॊजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सूर्यबली यादव व समापन एडियो शेषनाथ बिन्द ने किया।




