डंफर के ढाला के हुक मे गमछा से लटकता मिला डंफऱ चालक का शव- हत्या की आसंका

 डंफर के ढाला के हुक मे गमछा से लटकता मिला डंफऱ चालक का शव- हत्या की आसंका

सैदपुर : थाना क्षेत्र के अलीपुर गाँव के पास वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बुधवार सुबह वाराणसी की ऒर जाने वाले रोड किनारे खड़े एक डंफर के पीछे बाए तरफ ढाला के हुक मे गमछा से लटकता मिला डंफऱ चालक का शव। उक्त घटना का पता चलते ही हाईवे पर सनसनी फ़ैल गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुचे सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय ने शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद मौजूद डंफर और शव क़ो सैदपुर कोतवाली ला जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस द्वारा घंटो बाद शव का शिनाख्त कर डंफऱ मालिक व परिजनों क़ो सूचना दी गई। जिसके बाद दोपहर 11 बजे डंफऱ मालिक द्वारा हत्या की आसंका जाहिर करते हुए सैदपुर कोतवाली मे तहरीर दी गई है। 
बता दे की थाना क्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर एनएच-31 के अलीपुर गाँव के पास वाराणसी की ऒर जाने वाले रोड के किनारे खड़े डंफर (यूपी 65 केटी 9408 ) के पीछे बाए तरफ के ढाला के हुक मे गमछा से एक शव लटक रहा था। इस घटना से राहगीरों मे दहशत फ़ैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुचे सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय व कोतवाली पुलिस द्वारा शव क़ो निचे उतार कब्जे मे लिया गया। जिसके बाद शव और डंफऱ क़ो सैदपुर कोतवाली ला जांच पड़ताल की गई। जहाँ मृतक की पहचान डंफर चालक मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना के कौड़िया कला निवासी 28 वर्षीय आकाश यादव पुत्र सियाराम यादव के रूप मे हुई। सूचना पर पहुचे चंदौली जनपद के अलीनगर निवासी डंफऱ मालिक धनंजय यादव ने सैदपुर कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया की आकाश सोमवार क़ो मिर्ज़ापुर के अहिरौरा से गिट्टी लादकर गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा गया था। जहाँ से मंगलवार क़ो अनलोड कर वापस आ रहा था की मऊ के घोसी के पास रास्ते मे बस न. CG 30 E7746 से साइड टक्कर हो गई। इस दौरान उसकी बस ड्राइवर से कहा सुनी हुई। उन्होंने बताया की शाम 5.47 बजे उनके गाड़ी जीपीएस लोकेशन मे सैदपुर क्षेत्र मे खड़ी बता रही थी। वही आकाश का मोबाइल स्विच ऑफ़ बता रहा था। धंनंजय यादव ने हत्या की आसंका जताते हुए पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वही सूचना पा सैदपुर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। आकाश दो भाई व तीन बहनो मे सबसे बड़ा था। आकाश के पिता सियाराम यादव ने बताया की एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। मृतक अपने एक तीन माह की पुत्री क़ो छोड़ गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। वही इस बाबत कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया की शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलि है उक्त घटना की जांच की जा रही है।