जमीनी विवाद में महिला सहित तीन घायल

जमीनी विवाद में महिला सहित तीन घायल

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के लहुवार गांव में मंगलवार सुबह आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर महिला सहित उसके तीन परिजनों को घायल कर दिया। घायल एक युवक को गंभीर चोट लगने पर वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार, लहुवार गांव की निवासी रैतुन खातून पत्नी इसलाम अली ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर उनका विवाद उनके ही पटीदारों से हो गया। तहरीर में आरोप है कि विपक्षी मंशूर, मंजूर, मुस्तकीम और जमीला ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया।मारपीट में रैतुन के बेटे खुर्शीद, शमशेद और उनकी बेटी सलमा खातून भी घायल हो गई। छुड़ाने गए शमशेद अली के सिर पर गंभीर चोट आने के बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर से वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के बीच-बचाव कर घायल परिजनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इससे संबंधित मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक राम सरन नागर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।