पति ने बहु के साथ मिलकर पत्नी को पीटा -

पति ने बहु के साथ मिलकर पत्नी को पीटा -

 

मरदह।

मरदह थाना के सिगेंरा गांव में पति ने पत्नी को बहु के साथ मिलकर पत्नी को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप घायल‌ कर दिया।बतासी देवी का घायलावस्था में मरदह सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया।पीड़िता बुजुर्ग बतासी देवी ने बताया की मंगलवार की घर में रखा गेंहू का थोड़ा सा आटा मैं निकालकर बकरियों को डाल दी थी। बहू वंदना देवी ने गाली गलौज देने लगी जब मैंने इसका विरोध की तो मेरे पति रामआशीष राजभर को बुलाई और दोनों ने मिलकर मुझे लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पास पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करके मुझे किसी तरह बचाकर अस्पताल पहुंचाया । बतासी देवी ने  मरदह थाने में पति व बहू के खिलाफ तहरीर दिया है।