सड़क पर नीलगाय आने से बाइक सवार घायल 

सड़क पर नीलगाय आने से बाइक सवार घायल 

 

मरदह।
वाराणसी -गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर हैदरगंज गांव के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के पास मऊ की तरफ से गाज़ीपुर जा रहे बाइक सवार प्रियांशु गुप्ता निवासी बघोल थाना जंगीपुर सड़क पर नीलगाय आने से अनियन्त्रित होकर गिर गए जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मऊ में भर्ती कराया गया है। वह मऊ से बाइक द्वारा घर जा रहे थे अनियन्त्रित होकर गिरने से रास्ते मे गिरकर हादसे के शिकार हो गए।