वेसो नदी पुल के पास मिला अज्ञात का शव

वेसो नदी पुल के पास मिला अज्ञात का शव

जखनिया गाजीपुर । भुडकुडा कोतवाली की अंतर्गत जाही गांव के पास वेसो नदी पुल के पास सरपत से एक युवक की  विक्ष्प्त अवस्था में शव पाए होने व दुर्गंध निकलने की जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस को दी ।जानकारी होते ही कोलवाल प्रभारी श्याम जी यादव ने शव को थाने ले आए ।युवक लगभग 40 वर्ष का सफेद पेंट व सफेद शर्ट पहना था जो पूरी तरह से विक्ष्प्त  हो गया था ।जिसकी सडन से दुर्गंध से लोगों ने पतझड़ की ओर देखा तो एक लावारिस शव  पड़ा था। कोतवाल प्रभारी श्याम जी यादव ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर थाने ले आए। कोतवाल प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है मामले की जांच की जा रही है।