तेज रफ्तार बस कि टक्कर से रजाई धुनने वाले गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार बस कि टक्कर से रजाई धुनने वाले गंभीर रूप से घायल

सैदपुर : क्षेत्र के गोपालपुर में तेज रफ्तार निजी बस की टक्कर से रजाई धुनने वाले बाइक सवार 2 धुनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मृतप्रायः अवस्था में सादीभादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद दोनों की जान बचाई जा सकी। बिहार के सुपौल जिले के सत का दरिया निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सउद पुत्र मोहम्मद इस्लाम व 35 वर्षीय नूर आलम पुत्र अलाउद्दीन वाराणसी में रजाई धुनकर बेचने का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। वो बाइक से वाराणसी जा रहे थे। अभी वो बुधवार की देररात 10 बजे गोपालपुर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार सवारी बस उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गई। अत्यधिक खून बह जाने से वो मृतप्रायः हाल में आ गए थे। जिसके बाद लोगों ने न्यू लीलावती अस्पताल में दोनों को पहुंचाया। जहां दोनों का समय से उपचार कर जान बचा ली गई। डॉ. राजीव यादव ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है और अब स्थिर हैं।