पुलिस मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय ट्रैक्टर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में चार अंतरराज्यीय ट्रैक्टर गिरफ्तार

रानू पाण्डेय

ट्रैक्टर चोरी की मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में हो चुकी थी शिकायत
-------------------------------------------------------
चोरों की गिरफ्तारी से लोगों ने ली राहत की सांस
---------------------------------------------------------
खानपुर।पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। गिरोह चोरी के बाद ट्रैक्टर के फर्जी कागजात तैयार कर इन्हें अलग अलग राज्यों में बेचते थे। खानपुर के हरिहरपुर और बिहार के दुर्गावती के कैमूर जिला से चोरी किया गया एक-एक ट्रैक्टर भी पुलिस के हाथ लगा है। 
गुरुवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बीते दिनों खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चोरी से हुए ट्रैक्टर को कुछ लोग चोलापुर वाराणसी बेचने जा रहे हैं । सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय मय फोर्स के साथ तेलियानी पुलिया के पास दो ट्रैक्टर पर जा रहे चार लोग को घेराबंदी कर लिया। पुलिस से घिरे देखकर चोरों ने फायरिंग करते हुए पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश की। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस की फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया तथा भाग रहे तीन अभियुक्तों को दौड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि उक्त दोनों ट्रैक्टर चोरी का है जिसे बेचने जा रहे थे।

सैदपुर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी करने वाला गिरोह यूपी के साथ बिहार और अन्य राज्यों में सक्रिय  था। बताया कि पुलिस के हाथ लगे ट्रैक्टरों में से एक खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का और एक बिहार से चोरी करने की बात भी चोरों ने कबूल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलवंत सिंह यादव पुत्र महेश सिंह यादव उम्र 28 ग्राम नसीपुर थाना रेवतीपुर जिस पर अलग अलग मामलों में 14 मुकदमा दर्ज हैं, गाजीपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी उमेश यादव पुत्र नारायण यादव,5 मुकदमा सदर कोतवाली के समनापुर ग्राम निवासी मनीष यादव उर्फ गोलू पुत्र सीता यादव पर 4 मुकदमा और गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम बसुका निवासी बृजेश यादव पुत्र अवधेश यादव पर तीन मुकदमा दर्ज के रूप में हुई है। जिनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व ट्रैक्टर बरामद किया गया। 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में खानपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय उपनिरीक्षक कमल भूषण राय उपनिरीक्षक औरंगजेब खां, सिपाही अविनाश कुमार,अंकुर सोनकर,मनीष सिंह, विजय यादव,प्रवेश दुबे व दीपक यादव शामिल रहे।