दिल्ली में सड़क हादसे में युवक की मौत , गांव में शव आने पर शोक की लहर-
मरदह।
मरदह थाना के तड़िया बरही गांव निवासी अजीत चौहान की दिल्ली के सविता बिहार में हुए सड़क हादसे में 11 दिसम्बर को मौत हो गई। 11 दिसंबर की सुबह हादसे के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।अजित दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करता था। सुबह दूध लेने जाते वक्त सड़क पर चारपहिया वाहन के चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।। दो अन्य भाई अमित, अरविंद एवं बहन उर्मिला चौहान सहित पत्नी पूजा चौहान के रोने बिलखने से गांव में मातम छाया हुआ है।अजीत की शादी तीन वर्ष पूर्व पूजा चौहान के साथ हुई थी।
अजित का शव गांव में पहुंचने पर सैकड़ो की तादात में लोगो की भीड़ मौके पर जुट गयी।




