अनियंत्रित बाइक सेवा बोलेरो को मारी टक्कर 

अनियंत्रित बाइक सेवा बोलेरो को मारी टक्कर 

रानू पाण्डेय

खानपुर। क्षेत्र के भभौरा गाँव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।पीछे से आ रही बाइक ने आगे चल रही बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोनू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक चला रहे बिजभुषण यादव को मामूली चोटें आईं।घायल सोनू पटेल (पिता स्व. सुरेंद्र पटेल, ग्राम घोघवाँ) को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह बेहोश हैं। उन्हें आदर्श हॉस्पिटल सैदपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें होश नहीं आया है।बाइक चला रहे बिजभुषण यादव (पिता हरिलाल यादव, ग्राम घोघवाँ) को हल्की चोटें आई हैं। दोनों घोघवाँ गाँव के निवासी हैं और भभौरा गाँव की ओर से आ रहे थे।घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी पिंटू यादव तुरंत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की।