राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष में हिंदू सम्मेलन
देवकली( गाजीपुर) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मुङरभा लक्ष्मणपुर के प्रांगण में हिंदू सम्मेलन भारत माता चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके शुरुआत किया गया। संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला शासकीय अधिवक्ता अभय नारायण तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म के ऊपर समय समय पर हमला करके नष्ट करने का प्रयास किया गया परन्तु हजारों वर्षो के बाद सनातन धर्म आज भी जिन्दा हॆ तथा आगे भी जिन्दा रहेगा।आने वाले दिनों मे अखंण्ड भारत का सपना साकार होगा।
खण्ड कार्यवाह पंकज दूबे व सोमारू चॊहान ने कहा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गॆर राजनॆतिक संगठन हॆ जिसकी सॆकङो शाखाएं भारत सहित पूरे विश्व मे कार्यरत हॆ।दॆवी आपदा सहित विषम परिस्थितियों मे स्वयं सेवक पीङित लोगों की सेवा नि: स्वार्थ भाव से करते हॆ। इस अवसर पर संत हीरा दास, मनोज बिंद, जोगेन्द्र कन्नौजिया, ऋषिकेश , ज्योति चौहान,कृष्णकान्त चॊहान,गुरुप्रसाद गुप्ता,अखिलेश कुशवाहा,तेरसू यादव,जीउतिया देवी,राजीव,सतेन्द्र सिंह,गुरूचरण,चन्द्रकेश,विनय ,मनोज बिन्द,अमरेश,आनंद त्रिपाठी सहित अनेक लोगो ने अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सोमारू सिंह चौहान ने किया




