कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री की कड़ी सैदपुर व गाजीपुर से जुड़ी
रानू पाण्डेय
खानपुर।पूरे देश में कोडिनयुक्त कफ सिरप का मुद्दा गरमाने के बाद इसकी कड़ी सैदपुर व गाजीपुर से जुड़ते ही अलर्ट हुई पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है। इस मामले में सदर पुलिस ने कोडिनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार करने वाले सैदपुर के स्वाति मेडिकल एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। बीते 11 नवंबर को सदर थाने में कोडिनयुक्त कफ सिरप के अवैध बिक्री के बाबत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद कई संभावित स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन सुराग नहीं मिला। आखिरकार तफ्तीश करते हुए कोतवाल महेंद्र सिंह को सिरप के इस काले कारोबार में लिप्त सैदपुर के स्वाति मेडिकल एजेंसी संचालक का लोकेशन मिला। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आए। उसने अपना नाम सर्वांश वर्मा पुत्र मोती चंद्र वर्मा निवासी संजय नगर कॉलोनी, कैंट, वाराणसी बताया। जिसके बाद उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।




