फोरलेन पर सड़क पर कुहरे में अज्ञात वाहन ने कुचला-
मरदह।
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर देवापुर गोविन्दपुर कीरत गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचल कर बीती रात्रि में अज्ञात युवक की मौत हो गयी। सुबह सड़क पर क्षत -विक्षत हाल में पड़ा शव देखकर ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर मरदह पुलिस पहुँची ।अज्ञात व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत -विक्षत हाल में था अंदाजा लगाया जा रहा है कि घनघोर कुहरे के दौरान कई वाहन बारी-बारी से कुचलते चले गए । शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने गाजीपुर मर्चरी हाउस भेजा है। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है।घटनास्थल पर काफी तादात में ग्रामीणो की भीड़ जुटी रही।




