औड़िहार स्टेशन पर मनबढ़ युवक की हुई गिरफ्तारी
सैदपुर : औड़िहार जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर उपद्रव करते हुए यात्रियों से मारपीट करने पर आमादा हो रहे मनबढ़ किस्म के युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की।
रविवार की औड़िहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म 5 पर एक मनबढ़ किस्म का युवक यात्रियों के साथ मारपीट पर आमादा हो रहा था और उपद्रव कर रहा था। सूचना पाकर जीआरपी चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय व कां. राहुल कुमार वहां पहुंचे और आरोपी को मना किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर चौकी ले आए। उसने अपना नाम सतीश यादव पुत्र श्रवण सिंह यादव निवासी कुकुड़ा, शादियाबाद बताया।




