सड़क हादसे में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत
रेवतीपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत उतरौली-दिलदारनगर मार्ग पर बीते मंगलवार की देर रात्रि को एक बडे सड़क हादसे में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामनिवास पांडेय उम्र करीब 55 वर्ष निवासी उतरौली की मौत हो गई,इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आरपीएफ जवान की मौत के चलते उनके पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है,मृतक की पत्नी नीलम पांडेय सहित अन्य परिजनों का हाल बेहाल है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेंज दिया,और घटना की छानबीन में जुट गई।इस हादसे में आरपीएफ जवान रामनिवास पांडेय की बाईक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,मृतक के बडे पुत्र नितिश पांडेय ने बताया कि उसके पिता आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात थे,बताया कि एक दिन पहले वह विभागीय काम के सिलसिले में आए थे,बताया कि उसके बाद वह बाईक लेकर ड्यूटी के लिए निकल पडे।बताया कि इसी दौरान उतरौली- दिलदारनगर मार्ग पर पोंक पांडेय के पोखरे के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।जिसके चलते वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये,बडे पुत्र ने बताया कि इसके बाद उन्हें सूचना के आधार पर जिला अस्पताल ले जाय गया,जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
नितिश ने बताया कि उसके पिता 1993 में आरपीएफ में भर्ती हुए थे,बताया कि वह दो भाईयों में छोटे थे,पुत्र ने बताया कि वह खुद दो भाई और तीन बहन है,जो अभी पढाई करते है,बडे पुत्र ने बताया कि उसके पिता की मौत ने परिवार को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।बताया कि इस हादसे की जानकारी आरपीएफ के अधिकारियों को दे दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि हादसे में मृत आरपीएफ जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा गया है,बताया कि पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी है।




