ट्रेन से गिरकर अज्ञात वृद्ध महिला की मौत
गाजीपुर।शहर कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के पास आरटीओ कार्यालय के पीछे बुधवार की शाम ट्रेन से गिरकर लगभग 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त का बहुत प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाया।शव को मर्चरी हाउस भेज कर सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने में जुटी।महाराजगंज चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय ने बताया एक वृद्ध महिला का किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है।जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। पहनावा में हल्का गुलाबी साड़ी जिस पर लाल हरा चीती बनी है। ब्लाउज काला रंग छींटेदार , इनर मटमैला रंग, स्वेटर गुलाबी रंग, पेटिकोट पिंक कलर, सांवला रंग लंबाई 5 फीट से कम है।




