सड़क दुर्घटना में दो युवको की मौत गांव में छाया मातम
दोनो परिवार के कमाऊ सदस्यों के हादसे के शिकार होने पर दो परिवारो के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट
मरदह।
वाराणसी -गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर बीती रात्रि मऊ जिले बढूँआ गोदाम के पास बाइक से घर आ रहे मरदह थाना के मटेहु निवासी गुलशन यादव,जितेंद्र राजभर की डम्फर की टक्कर से मौत हो गयी।दोनो मऊ मजदूरी करके बाइक से घर लौटते वक्त हादसे के शिकार हो गए। दोनो के शव को मऊ की सरायलखंसी थाना कि पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस मऊ भेजा है। ग्रामीणो के अनुसार फोरलेन सड़क पर कुहरे के दौरान मऊ की तरफ से आ रहे दोनो युवक खड़ी डम्फर गाड़ी में पीछे से आकर टकरा गए जिला अस्पताल मऊ के जाते वक्त दोनो की मौत हों गयीं। दो युवकों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। दोनों अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे दोनो परिवारों के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। गुलशन यादव की दो साल पूर्व ही शादी हुई थी बीस दिन पूर्व ही उसकी पत्नी की बच्ची पैदा हुई थी। दो भाइयों छोटे गुलशन के मौत के बाद पत्नी सुधा यादव ,माँ जय मूर्ति देवी पिता सीताराम यादव के रोने बिलखने से गांव में शोक की लहर वयाप्त है। हादसे के दूसरे शिकार जितेंद्र राजभर के दो पुत्र क्रमशः सुजीत 7 वर्ष,सुमित 5 वर्ष के है पत्नी पार्वती मां कालिंदी ,पिता नन्दलाल राजभर के रोने से सभी गमगीन है।दोनो हादसे के शिकार परिवारों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है।




