हादसे में युवक की मौत गांव में शव आने पर शोक की लहर

हादसे में युवक की मौत गांव में शव आने पर शोक की लहर

मरदह।

मरदह थाना के मुस्तफाबाद गांव निवासी प्रमोद राजभर की गुजरात प्रान्त के सूरत में सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी बुधवार की देर रात्रि में प्रमोद का शव गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है प्रमोद राजभर गांव में मजदूरी का कार्य करता था एक सप्ताह पूर्व सूरत में रहकर मजदूरी करने वाले अपने गांव के लोगों के पास घूमने गया था।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। प्रमोद की दो पुत्रियां अंकिता 5 वर्ष एवं अनुष्का 7 वर्ष की है । प्रमोद की पत्नी मनीता देवी के रोने बिलखने से सभी गमगीन है।प्रमोद के माता पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। प्रमोद की पत्नी मनीता एवं दोनो बच्चियों की देखभाल करने वाला कोई नही है एवं इस परिवार के जीविकोपार्जन का कोई स्रोत नही है। शव आने पर सैकड़ों की तादात में ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जुटी हुई है।