अज्ञात कारणों से विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने किया वाराणसी रेफर

अज्ञात कारणों से विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने किया वाराणसी रेफर

सैदपुर : चौबेपुर के मुस्तफाबाद गांव निवासिनी विवाहिता ने अज्ञात कारणों से विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद परिजन बेहद गंभीर हाल में उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
गांव निवासिनी 22 वर्षीय सीता देवी पत्नी राजेश (दोनों बदले हुए नाम) ने अज्ञात कारणों से नाराज होकर जहर खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद वो भागते हुए सैदपुर सीएचसी आए, जहां हालत में सुधार न होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।