शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल ने हिंदू सम्मेलन आयोजित किया
देवकली( गाजीपुर) शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल बासूपुर द्वारा महमूदपुर हथिनि ग्राम में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ मे मां भारती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन करके किया गया।
संबोधित करते हुए सह प्रान्त प्रचारक प्रो० अंबरीश सिंह ने कहा कि सभी हिंदू का जुड़ाव सनातन धर्म से है। हिंदू समाज अपने विविधता को जब एकता में जोड़ लेगा तो उसे कोई नहीं तोड़ सकता। हमें जाति, भाषा, तथा क्षेत्र के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। इससे हर सनातनी, हर हिंदू को सजग रहना चाहिए। विदेशी ताकतें प्रलोभन देकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करने में लगे हुए हैं। विदेशियों के इस चाल को सभी हिंदुओं की समझने की आवश्यकता है। जब हम एक रहेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें डिगा नहीं सकती।
पंकज दूबे ने कहा हिंदू समाज की जो विविधता है हम जब उसे एकता में बांध लेंगे तो हमें सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।हम सभी एक साथ मिलकर चलें, एक साथ मिलकर मां भारती के लिए कार्य करें।पुनवासी राम व तेरसू यादव ने कहा कि हम सब छोटे- बड़े, ऊंची -नीच का मतभेद भुलाकर सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कार्य करें साथ ही साथ अपने आसपास पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य करें। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, गौरव जी,श्रीकांत सिंह,दीलीप गुप्ता,नरेन्द्र कुमार मॊर्य, नागेंद्र प्रसाद, उदय प्रताप , गुरु चरण , महेंद्र ,राजीव, सोनू राजभर, प्रवीण त्रिपाठी , प्रदीप कुशवाहा, विकास, चंद्रकेश, ,रामराज बनवासी,सुतक्षणा देवी,रंजीत दास,श्रीपति कुशवाहा,कृपाशंकर कुशवाहा संचालन ऋषिकेश सिंह ने किया।




