ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र के परजीपाह नगवा मार्ग पर रविवार की रात चारा काटने वाली मशीन में जुड़ा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। परजीपाह निवासी रामचंद्र राम का 22 वर्षीय पुत्र हिमांशु राम अपने साथी 17 वर्षीय अनुपम राम के साथ क्षेत्र में ट्रैक्टर मशीन से चारा काटने के लिए गया हुआ था। देर शाम को वापस अपने घर जा रहा था तभी घर से थोड़ी दूर पहले ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दोनों साथी दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रैक्टर को उठाकर दोनों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने अनुपम राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गाजीपुर रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनके माता-पिता तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



