विद्युत पोल से टकराकर सीआरपीएफ जवान की मौत

विद्युत पोल से टकराकर सीआरपीएफ जवान की मौत

देर रात्रि में नहर मार्ग पर सड़क हादसा-

मरदह।

मरदह थाना के बरही-बदधुपुर नहर मार्ग पर ढोड़ावीर गांव के पास बीती रात्रि में बाइक से रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार सीआरपीएफ के जवान मुलायम सिंह यादव निवासी नसिरुद्दीनपुर थाना मरदह निराश्रित पशु से  टकराकर कर पुनः विद्युत पोल में टकरा गए जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक मुलायम सिंह यादव के पिता स्व प्रह्लाद यादव सीआरपीएफ में कार्यरत थे नोकरी की अवधि में ही उनकी मृत्यु होने पर वह मृतक आश्रित कोटे से नोकरी पाया था।इस घटना के बाद मुलायम यादव की माँ विद्या देवी, पत्नी सुनीता को रोने बिलखने से गांव में शोक की लहर वयाप्त है। मुलायम सिंह यादव दो भाइयों में बड़े थे उनकी दो बड़ी बहनों की शादी पूर्व में हो चुकी है।मुलायम का  एक मात्र पुत्र विक्रांत 5 साल का है।वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात थे 13 दिन पूर्व छुट्टी पर घर आये थे पुनः 18 जनवरी को वापस ड्यूटी पर जाना था।इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर वयाप्त है। सैकड़ो की तादात में ग्रामीणो की भीड़ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मृतक के दरवाजे पर जुटी रही। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि मुलायम के छोटे भाई विपुल यादव के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।