नशे की हालत में टेंपो चला रहे ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर दो बच्चों सहित चार घायल
रेवतीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजगंज पुलिस चौकी के समीप रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मार्बल लदे टेम्पो ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार पिता और उसके दोनों मासूम बच्चे सड़क पर उछलकर जा गिरे।
इस दर्दनाक दुर्घटना में सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनियां गांव निवासी अरविंद कुमार गुप्ता (40 वर्ष), उनकी 12 वर्षीय पुत्री आरुषि और 5 वर्षीय पुत्र आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गलत दिशा, नशे की हालत और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर की ओर से मार्बल लादकर सुहवल की तरफ जा रहा टेम्पो गलत दिशा से आ रहा था। राजगंज चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि टेम्पो चालक सबीर अंसारी (22 वर्ष) नशे की हालत में वाहन चला रहा था। इसी दौरान टेम्पो सड़क पर बने एनएचएआई के टीन शेड डिवाइडर से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सीधे बाइक से जा भिड़ा।
हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार राजमार्ग पर दूर जा गिरे। गनीमत रही कि उसी समय आगे-पीछे से कोई भारी वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।
बाल-बाल बचा टेम्पो चालक, शीशा टूटा
इस दुर्घटना में टेम्पो चालक सबीर अंसारी बाल-बाल बच गया, हालांकि उसके वाहन का शीशा टूट गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही मार्ग को बहाल करा दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, घायलों का इलाज जारी
सूचना मिलते ही राजगंज चौकी प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने टेम्पो चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।




