मिशन शक्ति के तहत बैंक की प्रक्रिया समझने बैंक पहुंचे उप्रा स्कूल के बच्चे, बारीकी से समझीं बैंकिंग कार्यों की प्रक्रिया

मिशन शक्ति के तहत बैंक की प्रक्रिया समझने बैंक पहुंचे उप्रा स्कूल के बच्चे, बारीकी से समझीं बैंकिंग कार्यों की प्रक्रिया

मिशन शक्ति के फेज 5.0 के तहत क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों को बैंक भ्रमण कराया गया। जहां बैंक में जाकर बच्चों ने बैंकिंग की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से जाना व समझा। शाखा प्रबंधक ने बच्चों को एक-एक काउंटर पर ले जाकर बैंक के कार्य के बारे में बताया। सोमवार को स्कूल की छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक इसरार अहमद सिद्दिकी नगर के स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद शाखा प्रबंधक बच्चों को एक-एक काउंटर पर लेकर गए। जहां बच्चों को आरटीजीएस, निकासी, जमा आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रक्रिया को समझाया। बताया कि कब आरटीजीएस व कब नेफ्ट किया जाता है। वहां से सभी बच्चों को बैंक के बाहर बने ई-कॉर्नर पर ले गए। वहां बच्चों को एटीएम, पासबुक प्रिंटिंग मशीन, जमा करने आदि की मशीनों का संचालन करके दिखाया व समझाया। बताया कि पासबुक को मशीन से कैसे प्रिंट किया जाता है। बच्चों ने भी बेहद रूचि से पूरी प्रक्रिया देखी। इसके बाद सभी बच्चों को चॉकलेट देकर रवाना किया।