थानाध्यक्ष का विदाई हुआ समारोह
रानू पाण्डेय
खानपुर। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर निवर्तमान थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह को विदाई दी गई। जबकि नए थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय का स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी रामकृष्ण सिंह अलगू व विवेक पाण्डेय ने कहा कि पुलिस की नौकरी में तबादला एक नियम है। पर जिस उद्देश्य के साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारी थाना प्रभारी का पदस्थापन थाने में करते हैं, जो अपेक्षाएं होती है उसपर थाना प्रभारी खरा उतरे हैं। लोगों के तालमेल से उन्होंने कई गंभीर मसलों का हल बड़ी ही सरलता से किया है।वहीं नए थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय का स्वागत करते हुए कहा कि खानपुर में बेहतर काम करें। ताकि जब अगला विदाई समारोह हो यहां की जनता उन्हें भुला न सके। इस दौरान अतिथियों ने फुल माला, बुके समेत कई उपहार देकर निर्वतमान थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह को विदाई दी।मौके पर भोला पाण्डेय,औरंगजेब खान, रामबाबू सिंह, कमालभूषण राय, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।




