समाज को जगाने का काम कर रहा संघ
रानू पाण्डेय
खानपुर।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के मौके पर अलग अलग क्षेत्रों में पथ संचलन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उचौरी और रविवार को मौधा,खानपुर क्षेत्र में पथ संचलन हुआ। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया । खानपुर बाजार में स्वयं सेवक एकत्र हुए। इस दौरान संघ के रामतेज पाण्डेय ने कहा कि समाज जागरण का कार्य संघ शाखा के माध्यम से करता है। कार्यक्रम में जिला जागरण से सामाजिक समरसता आशु दुबे,नितिन जी,मुकेश जी,नागेंद्र,अचल, मिथिलेश,राधा विनोद,लालबहादुर,बाबूलाल,संजीव, तेजबहादुर,मनीष व तरुण मौजूद रहे। वहीं उचौरी बाजार में स्वयंसेवक एकत्र हुए। सह जिला व्यस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह ने संघ की स्थापना से लेकर शताब्दी वर्ष तक की यात्रा की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि संघ अगले 100 वर्ष की भी सोच रखकर आगे बढ़ रहा है। इसके बाद पथ संचलन हुआ। कार्यक्रम में संजीव पाण्डेय,सभाजीत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। वही मौधा बाजार में खंड कार्यवाह नागेंद्र जी, जिला गौ सेवा प्रमुख नित्यानंद जी, खंड प्रचारक नितिन जी, जिला सहकार्यवाह मुकेश जी, खण्ड बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ नीरज द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।




